LPG cylinder price hike: आम जनता को हर तरफ से महंगाई की मार पड़ रही है. एक बार फिर घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए. घरेलू 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का रेट बढ़ा है. दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है। हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है, इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।
ये है आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट
दिल्ली: 1053, मुंबई: 1053, कोलकाता: 1079, चेन्नई: 1069, लखनऊ: 1091, जयपुर: 1057, पटना: 1143, इंदौर: 1081, अहमदाबाद: 1060, पुणे: 1056, गोरखपुर: 1062, भोपाल: 1059, आगरा: 1066
ये भी पढ़ें : 75 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इलाके में कट्टरपंथियों का फरमान, हाथ नहीं जोड़ेंगे बच्चे, प्रार्थना भी बदलो