महंगाई की डबल मार! एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी

देश की जनता को महंगाई का डबल झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की नई दरें मंगलवार से लागू होंगी। फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब 15.80 रुपये प्रति लीटर है। इतना ही नहीं, एलपीजी गैस पर 50 रुपये की मांर पड़ी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का, बेगूसराय रैली के बाद पटना में बोले राहुल गांधी