गया में मनाई गई भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती, राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान हुए शामिल

Bihar News: 2569 में बुद्ध जयंती के मौके पर पहुंचे राज्यपाल महाबोधि मंदिर पहुँचे जहाँ महाबिधि मंदिर परिसर में विशेष पूजा  किया, वही दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का किया. वहीं विभिन्न देशों के सैकड़ो बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल हुए. कमिश्नर, एसएसपी डीएम भी है मौजूद रहे. राज्यपाल को कमिश्नर के द्वारा मेमोंटो देकर भी स्वागत किया गया. आज पहले सुबह 80 फीट भगवान बुद्ध के स्टैचू से महाबोधि मंदिर तक शांति मार्च निकाला गया जो महाबोधि मंदिर तक पहुंचा.