भगवान बिरसा मुंडा के परपोते के सिर में लगी थी गंभीर चोट, RIMS के न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का दिनांक25/11/24 को खूंटी के पास एक दुर्घटना के दौरान सिर में काफ़ी गंभीर चोट लगी और उन्हें आज सुबह रिम्स लाया गया और रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के HOD डॉक्टर आनन्द प्रकाश के अंदर भर्ती किया गया, इनके ब्रेन में काफ़ी गंभीर चोट लगी थी और ब्रेन के दोनों तरफ़ ब्लड क्लॉट हो चुका था और दुर्घटना के कारण काफ़ी रक्तस्राव भी हो चुका था और इन्हें तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता थी आज
रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग HOD डॉक्टर आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में इसका सफल ऑपरेशन किया गया ,यह ऑपरेशन काफ़ी जटिल था और ब्रेन के दोनों तरफ़ ऑपरेशन किया गया और यह तक़रीबन 4 घंटे चला और ब्रेन से क्लॉट को हटाया गया है हालाँकि स्थिति अभी बहुत नाज़ुक है और इन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है इस ऑपरेशन में डॉ सौरव बेसरा डॉ विकास कुमार डॉ राहुल माली डॉ रश्मि एनेस्थीसिया विभाग के डॉ तुषार डॉ अलका और ऑपरेशन स्टाफ़ की टीम में सुनील विनीता शामिल रहे .