Jharkhands Looteri Dulhan: राजस्थान के पुष्कर में शादी के कुछ दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन की अचंभित कर देने वाली खबर सामने आई है. राजस्थान के पुष्कर में हुई इस शादी के बाद नयी नवेली दुल्हन (Looteri Dulhan) नाबालिग ननद को लेकर फरार हो गई.
झारखंड के जुम्मा रामगढ़ की रहने वाली है लुटेरी दुल्हन
बताया जा रहा है कि 27 मई को झारखंड के जुम्मा रामगढ़ की रहने वाली 25 वर्षीय पूजा ने पुष्कर के पंच कुंड रोड निवासी 28 वर्षीय यतु श्रीवास्तव के साथ शादी की. यतु की शादी के लिए परिवार पिछले 4 महीनों से मध्यस्थ पंकज कुमार के संपर्क में था. पंकज कुमार भी झारखंड का ही रहने वाला है. श्रीवास्तव परिवार ने पंकज को शादी के खर्चे के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए तक दे दिए.
सास- ससुर को कमरे में बंद कर दिया
शादी धूमधाम से हो गई. शादी के कुछ दिनों बाद पति यतु जब काम के सिलसिले में बाहर गया था, तो 10 जून को दुल्हन पूजा घर से बिना बताए 13 वर्षीय ननद को अपने साथ कहीं ले गई और वापस नहीं आई. उसने जाते समय सास शशिबाला और ससुर दयाप्रकाश को कमरे में बंद कर दिया था.
सोने के जेवरात, मोबाइल और कैमरा भी ले उड़ी
ससुर दया प्रकाश ने जब घर तलाशा तो शादी के दौरान दुल्हन के दिए 5 तोला सोने के जेवरात, मोबाइल और कैमरा गायब था. परिवार वालों ने बहू और बेटी को पहले अपने स्तर पर ढूंढा. जब दोनों नहीं मिले तो ससुर ने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें :भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी को ईडी के बुलावे पर देशभर में ‘लाल’ हुई कांग्रेस, रांची में भी धरना