Lok Sabha Speaker: देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद को लेकर आम सहमती नहीं बन पाई. आलम ये है की स्पीकर कौन बनगा? इसपर सस्पेंस बना हुआ है. NDA फोल्डर से एक बार फिर स्पीकर बनने की दौड़ में ओम बिरला का नाम सामने आया है. ओम बिरला ने परचा भर भी दिया. दूसरी तरफ विपक्षी की तरफ से के.सुरेश का नाम सामने आया है और उन्होंने भी परचा दाखिल कर दिया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम सहमती नहीं बनने पर चुनाव की एक स्पष्ट परंपरा जरुर रही है और इसी बहाने इस बार के मजबूत विपक्ष के कुम्बा ने थोड़े ही समय के लिए ही सही Modi के लीडरशिप में चल रहे NDA फोल्डर के माथे पर शिंकंज जरुर ला दिया है. बेहरहाल देखना दिलचस्प होगा की किसके खेमे में कौन सेंधमारी करता है? या फिर बहुमत वाले कुंबे से क्या ओम बिरला ही स्पीकर की कुर्सी दुबारा संभालेंगे?
कौन हैं के.सुरेश? विपक्ष ने बनाया स्पीकर चुनाव का प्रत्याशी
के. सुरेश के बारे में बात करें तो वह कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं और 8वीं बार जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं. के. सुरेश केरल में कांग्रेस के एक दलित चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में मावेलिक्कारा सीट से आठवीं बार जीत दर्ज की है. उन्होंने पहले भी चार बार इस सीट और चार बार तत्कालीन अदूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
के. सुरेश पहली बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे और 2009 से मावेलिक्कारा सीट पर लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 2009 में उन्हें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था.
कौन हैं ओम बिड़ला?
18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से ओम बिड़ला का नाम सबसे आगे चल रहा है. ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने राजस्थान के कोटा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजन को 41 हजार 974 वोटों से हराया. ओम बिड़ला आरएसएस का गढ़ माने जाने वाले कोटा से चुने गए हैं. उन्होंने कोटा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने बीजेपी की ओर से स्पीकर पद पर समर्थन के लिए कॉल आने की बात कहकर कहा, “राजनाथ सिंह जी ने खड़गे जी को फोन किया औऱ कहा कि आप हमारे स्पीकर प्रत्याशी को सपोर्ट करें. हमारी मांग ये है कि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ जी ने कहा था कि वो वापस फोन करेंगे लेकिन अभी तक उनका कॉल नहीं आया है.”
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट का तरीका, लागू होंगे RBI के नए नियम
Lok Sabha Speaker