Lok Sabha: अगर अभी हो जाये चुनाव तो किसको कितनी मिलेगी सीट? ताजा सर्वे में राज्यवार सीटों पर कौन आगे

Lok Sabha: If elections are held now, who will get how many seats?

लोकसभा चुनाव 2024 में अभी कुछ समय बचा हुआ है। निर्वाचन आयोग ने अभी मतदान की तिथियों की घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 13 मार्च के बाद निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है। चुनाव के लिए हर पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है, योजनाएं बना रही है। जनता भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि चुनाव के बाद नतीजे क्या होंगे। कौन सी पार्टी बाजी मारेगी, कौन की पार्टी पीछे रह जायेगी। इन्हीं सब अटकलों को लेकर जी मैट्रिज ने एक ओपिनियन पोल किया है। जिसमें उसने अनुमान लगाया है कि पीएम मोदी की भाजपा अपने गठबंधन के साथ 377 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी। यानी नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन सकते हैं। ओपिनियन पोल का अनुमान है कि इंडी गठबंधन को 94 सीटे लायेगा। जबकि अन्‍य दल और निर्दलीय 72 सीटें लायेंगे।

जी मैट्रिज का राज्‍यवार अनुमान

राज्य पार्टी सीट पार्टी सीट पार्टी सीट पार्टी सीट
उत्तर प्रदेश बीजेपी+ 78 एसपी+ 2
बिहार बीजेपी+ 37 कांग्रेस+ 3
महाराष्ट्र बीजेपी+ 45 कांग्रेस+ 3
कर्नाटक बीजेपी+ 23 कांग्रेस+ 5
आंध्र प्रदेश वाईएसआरसी 19 टीडीपी+ 6
ओडिशा बीजेपी+ 11 बीजेडी 9
पश्चिम बंगाल टीएमसी 24 बीजेपी+ 1
असम बीजेपी+ 11 कांग्रेस+ 1
पूर्वोत्तर बीजेपी+ 10 कांग्रेस+ 1
दिल्ली बीजेपी+ 7 कांग्रेस+ 0
झारखंड बीजेपी+ 13 कांग्रेस+ 1
पुडुचेरी बीजेपी+ 0 कांग्रेस+ 1
तेलंगाना कांग्रेस+ 9 बीजेपी+ 5 बीआरएस 2 एमआईएम 1
एमपी-सीजी बीजेपी+ 39 कांग्रेस+ 1
राजस्थान बीजेपी+ 25 कांग्रेस+ 0
गुजरात बीजेपी+ 26 कांग्रेस+ 0
पंजाब बीजेपी+ 3 कांग्रेस+ 3 आप 5 शिअद 1
उत्तराखंड बीजेपी+ 5 कांग्रेस+ 0
हिमाचल बीजेपी+ 3 कांग्रेस+ 1
तमिलनाडु बीजेपी+ 1 एडीएमके 2
हरियाणा बीजेपी+ 9 कांग्रेस+ 1
अंडमान बीजेपी+ 1
चंडीगढ़ बीजेपी+ 1
लद्दाख बीजेपी+ 1
गोवा बीजेपी+ 2 कांग्रेस+ 0

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: राज्यसभा सीट के लिए झामुमो-कांग्रेस में छिड़ेगी रार! कांग्रेस को टिकट मिलना मुश्किल!