Sanjay Seth wins ranchi: रांची लोकसभा सीट से Sanjay Seth की शानदार जीत

Sanjay Seth wins ranchi

Sanjay Seth wins ranchi: रांची लोकसभा सीट से Sanjay Seth ने शानदार जीत हासिल की है. रांची लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने पिछले उम्मीदवार संजय सेठ पर ही भरोसा जताया, जबकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा. यशस्विनी सहाय एलएलबी और एलएलएम की हैं. वे मुंबई में प्रैक्टिस करती हैं. वहीं संजय सेठ 2019 से भाजपा के सांसद हैं. रांची सीट पर उन्होंने इनके पिता सुबोध कांत सहाय को हराया था.