लोहरदगा: नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लोहरदगा (Lohardaga) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक नक्सली को गोली लगने की सूचना मिली है.मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चंद्रभान को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया.
गिरफ्तार नक्सलियों में एक चंद्रभान पाहन और दूसरा गोविंद बिरिजिया शामिल है. दोनों नक्सली सब जोनल सदस्य हैं. पुलिस ने यह छापामारी अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया. सीआरपीएफ 158 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें : सरकार के तीन साल पूरे, CM Hemant Soren ने गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष को भी निशाने पर लिया