झामुमो के बोरियो विधायक (JMM’s Borio MLA) लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार (hemant govt.)पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि मुझे भी ठग दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1932 की खतियानी नीति (Khatiani Policy of 1932) लागू करने के नाम पर उनसे भी ढोल पिटवा दिया। मैं खुश था कि सरकार ने नीति लागू कर दी, लेकिन मैं बाद में समझा नीति तो लागू ही नहीं हुई है. उनको भी सरकार ने ठग लिया। अब मैं ढोल पीटने वालों में शामिल नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता भगवान भरोसे है.
‘अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जायेगा’
बोरियो विधायक (Lobin Hembrom) ने कहा कि सिर्फ साहिबगंज (sahibganj) में ही नहीं पूरे संताल के इलाके में आदिवासियों का हक और अधिकार मारा जा रहा है। साहिबगंज की घटना पर लोबिन ने कहा, इस हत्याकांड में शामिल दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से भी गुजारिश की है कि वह इस तरह की चीजों पर पहले से ध्यान दें, ताकि ऐसी घटना ना हो। जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है। शादी कर दूसरे समुदाय के लोग जिला परिषद और मुखिया बन रहे हैं, जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है। लोबिन ने कहा कि जो भी दूसरे समाज में शादी करे, उसे आदिवासी की सूची से बाहर किया जाना ही चाहिए। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जायेगा।
ये भी पढ़ें : ED के शपथ पत्र पर सियासी सरगर्मी बढ़ी, Babulal Marandi ने की राष्ट्रपति शासन की मांग