झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) लगातार अपनी ही सरकार के नीतिगत फैसले के खिलाफ तल्ख़ तेवर दिखाते रहे हैं और विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को झारखंड बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में रांची में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड बचाओ मोर्चा की ओर से रविवार को ओल्ड झारखंड विधानसभा मैदान में जमीन-खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया गया. मोर्चा के केंद्रीय मुख्य संयोजक लोबिन हेंब्रम ने राज्य में आदिवासियों के अधिकार को लेकर अपने ही सरकार पर जमकर हमला बोला.
झारखंड के आदिवासी मूलवासी कहां जाएंगे
उन्होंने (Lobin Hembrom) कहा कि भविष्य में आदिवासी नहीं दिखेंगे. हमारे पूर्वजों के बलिदान से सीएनटी एसपीटी एक्ट मिला. सीएनटी के रहते जमीन लूटे जा रहे हैं . झारखंड को अलग हुए 23 साल हो गए. कितने लोगों की जमीन लूटी जा रही है. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड में कई पार्टियों की सरकार बनी, लेकिन किसी ने लोगों की जमीन नहीं बचायी. सभी जमीन बिक रहे हैं. सीएनटी – एसपीटी जमीन बाहरी लोग खरीद रहे हैं . एक लाख गरीब आदिवासियों की दखल-दहानी की जमीन पर हक कौन दिलाएगा. लोबिन हेम्ब्रम ने आगे कहा हेमन्त सोरेन ने खतियान, सीएनटी – एसपीटी की बात कही थी. अब सीएनटी – एसपीटी से जुड़े कानून लागू करें, ताकि आदिवासियों की जमीन बचे. उन्होंने कहा विधानसभा में मामला उठाने पर किसी विधायक ने इस मामले पर साथ नहीं दिया.
हेमंत सोरेन से लोगों का विश्वास खत्म हो गया
लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने कहा कि वह झारखंड बचाओ मोर्चा की ओर से घोषणा करते हैं कि सीएम का घेराव का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह पूर्व डीसी छवि रंजन को जेल में देखना चाहते हैं. कितनों लोगों की जमीन बेचवायी. अधिकारी जमीन की रक्षा नहीं करेंगे तो उनका घेराव किया जाएगा.
स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनी
विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom)ने कहा कि गरीब का बच्चा कहां जाएगा. 60-40 क्या है. जिसके हाथ में खतियान है, वह थर्ड फोर्थ ग्रेड का नौकरी करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी से निकाल सकते हैं, लेकिन माटी से नहीं. सरना, मसना, भुइंहरी जमीन लूटे जा रहे हैं और प्रशासन चुप है.
बाहरी लोग आकर यहां के विधायक बने
उन्होंने(Lobin Hembrom) कहा कि मुख्यमंत्री के अगल-बगल जितने लोग हैं, वह सभी बिहारी हैं. झारखंडी हैं तो खतियान दिखाएं . उन्हीं लोगों की चल रही है. बोलने पर चुप करवा देते हैं. सदन में माइक बंद कर देते हैं. लेकिन बाहर बोलने से कैसे रोक सकेंगे.
झारखंड के लोगों को रास्ता दिखाऊंगा
विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom)ने कहा कि गवर्नर को वह इस बात से अवगत कराएंगे कि किस तरह से हमारी जमीन लूटी जा रही है.
माटी मांगे खून, डरना नहीं है
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि को जल्द ही इनकी कुर्सी जाने वाली है.जब ज़ब छात्र बोला है तब तब राज सिंहासन डोला है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में सिर्फ स्टूडेंट के लिए आउटसोर्सिंग क्यों मुख्यमंत्री और मंत्री, विधायक भी आउटसोर्सिंग पर हो.
ये भी पढ़ें : Arpita की ईद पार्टी में जीवा संग पहुंची Sakshi Dhoni, पार्टी में लगा चार चांद