समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची राजनीति

Jharkhand Budget Session: अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे Lobin Hembrom, कहा – हमारी नहीं सुनती हेमंत सरकार

Lobin Hembrom

Jharkhand Budget Session रांची:  झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम के लिए इसी पार्टी के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम अपने बागी तेवरों से पार्टी को कई बार असहज करते रहे हैं. बजट सत्र के दूसरे दिन स्थानीय नीति को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) अनोखे अंदाज में विधानसभा परिसर पहुंचे. हरे परिधान में सजे लोबिन हेंब्रम के कंधे पर बहंगी में दो घड़ा लटकाकर सरकार के विरुद्ध उलगुलान का संकेत दिया.

‘विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को जगाने का प्रयास’

इस दौरान लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ झारखंड का गठन हुआ उसे पूरा करने में आज तक किसी सरकार ने रुचि नहीं दिखाई. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण राज्य में एसपीटी और सीएनटी एक्ट का प्रावधान है. मगर सरकार इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पा रही है. इसी तरह से उन्होंने स्थानीय नीति नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गुरुजी के सपना को पूरा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में भले ही हमारी ही सरकार क्यों ना हो, हम विरोध जरूर दर्ज कराते रहेंगे और इसी के तहत हमने सोचा कि विधानसभा सत्र के दौरान इस माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया जाए.

 

ये भी पढ़ें : अग्निवीर योजना नियम में हुआ एक बड़ा बदलाव, आर्मी भर्ती रैली में एक साल में एक बार मौका

Related posts

Nitish Kumar की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है, सरकार में आएंगे तो ‘बड़ी मछली’ पकड़ेंगे- Tejashwi Yadav

Sumeet Roy

Jharkhand: जज उत्तम आनंद की हत्या की बरसी पर आया फैसला, लखन वर्मा और राहुल वर्मा दोषी करार, 6 अगस्त को सजा

Pramod Kumar

लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी लुभा रहीं तंबाकू कंपनियां : बन्ना गुप्ता

Manoj Singh