BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती, अचानक बिगड़ी तबीयत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 97 वर्षीय बीजेपी नेता पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बीते 4-5 महीनों में तीन बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल फरवरी महीने में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रात भर पुलिस कस्टडी में रहे, अभिनेता अल्लू अर्जुन की जेल से सुबह हुई रिहाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *