झारखंड में LJP(R) की एंट्री, चतरा से जनार्दन पासवान ने मंत्री सत्यानन्द के बहू को दी शिकस्त

चतरा में विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। एनडीए गठबंधन ने महागठबंधन को शिकस्त देकर अपना परचम लहराया है। एनडीए में शामिल लोजपा रामविलास के चतरा प्रत्याशी पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 18 हजार 401 वोट से हराकर झारखंड की राजनीति में लोजपा रामविलास की विधिवत एंट्री करा दी है। चतरा विधानसभा चुनाव के 27 राउंड की गिनती में लोजपा प्रत्याशी रामविलास पासवान को कुल 109019 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी राजद की रश्मि को 90 हजार 618 वोट मिले। उन्होंने 18 हजार 401 वोट से जीत हासिल की। वहीं सिमरिया में भी तीसरी बार कमल खिला है। सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास ने झामुमों के मनोज चंद्रा को कड़े मुकाबले 4001 वोट से हराकर अपने पिता की विरासत को बचा लिया है। उज्ज्वल को 24 राउंड की गिनती में कुल 111906 मत मिले, वहीं मनोज चंद्रा को 107905 मत मिले।

जीत के बाद चतरा कालेज स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे जनार्दन पासवान ने हेमंत सरकार और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चतरा में धन बल के आगे जनबल की जीत हुई है। यहां की जनता ने झूठ और फरेब को नकारते हुए विकास को चुना है। एनडीए गठबंधन चतरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित करेगा, ताकि पूरे राज्य में एक अलग छवि स्थापित हो सके। भाजपा के जनार्दन पासवान को 25 वें राउंड तक कुल 100280 मत प्राप्त हो चुके हैं। वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू राजद की रश्मि प्रकाश को 85030 वोट मिले हैं। जनार्दन पासवान ने कहा है कि चतरा में हुए घोटाले व अपराधों की सीबीआई व अन्य एजेंसी से भी जांच कराई जाएगी। ताकि सरकार के संरक्षण में जनता के साथ अत्याचार और छल करने वाले मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई हो।

वही लोजपा प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त के बाद चतरा पहुंचे लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा है की चतरा के रास्ते झारखंड में लोजपा की विधिवत एंट्री हो गई है। अब हम चतरा के विकास का हवाला देकर निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन का मजबूत हिस्सा है और मिलजुल कर निश्चित तौर पर प्रदेश में मजबूती के साथ विकास की गाथा लिखेंगे।