समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

LJP election: नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए LJP ने जारी की पहली सूची, 19 नाम घोषित

LJP election

LJP election: नागालैंड विधानसभा चुनाव (nagaland assembly election)के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पहली सूची जारी की है. जिसमें पार्टी की ओर से 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. चिराग पासवान (chirag paswan) की पार्टी (LJP) “हेलीकॉप्टर” चुनाव चिन्ह के निशान पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने कहा है कि बाकी अन्य प्रत्याशियों की सूची आगे जारी की जाएगी।

की ओर से जहाँ नागालैंड में अब तक 8 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं  वहीं लोजपा ने पहली ही सूची में 19 उम्मीदवारों के  नाम घोषित किए हैं . लोजपा(LJP) का प्रयास है कि नागालैंड में बड़े स्तर पर जीत हासिल हो. पार्टी बिहार के बाहर अपने सांगठनिक विस्तार के लिए लम्बे समय से प्रयासरत है. इसमें नागालैंड का चुनाव बेहद अहम होगा.

पहली बार नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है: प्रमुख उम्मीदवारों में वाकचिंग सीट के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री वाई एम येलो कोन्यांक और चोजुबा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नगालैंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष छोतिशुह साजो शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ एनडीडीपी ने कोन्याक और साजो, दोनों को टिकट नहीं दिया था. लोजपा (रामविलास) पहली बार नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है.लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के विशेष सूत्रों के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि किस से अधिक सीटों पर लॉगिन सबसे बड़े रामविलास चुनाव लड़ सकती है.

बीजेपी उम्मीदवारों के सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे: चिराग पासवान ने ऐलान कर दिया है कि वह बीजेपी उम्मीदवारों के सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जदयू और राजद के उम्मीदवार के सामने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अपना उम्मीदवार उतारकर कहीं ना कहीं वोट काटने में अहम भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में साहिबगंज DC से सोमवार को ED करेगी पूछताछ

LJP election

Related posts

Jharkhand: 122वें शहादत दिवस पर ‘धरती आबा’ को नमन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Pramod Kumar

पटना : KM COSMIC फॉउंडेशन ने जय जगरनाथ रसोई कार्यक्रम के तहत कन्या पूजन का किया आयोजन

Manoj Singh

उत्तेजक कपड़े पहने महिला को दिव्यांग ने खींच लिया गोद में, केरल कोर्ट ने नहीं माना यौन उत्पीड़न

Pramod Kumar