समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड

List of Jharkhand’s Rewarded Naxal: किसी पर 1 करोड़, तो कोई एक लाख का इनामी…, जानें- कुख्यात नक्सलियों में किस पर कितना इनाम

image source : social media

List of Jharkhand’s Rewarded Naxal: राज्य सरकार ने प्रदेश के 76 दुर्दांत नक्सलियों पर नए सिरे से इनाम की घोषणा की है। इनाम के प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद यह संख्या बढ़कर 114 हो गई है. गृह मंत्रालय ने पत्र (List of Jharkhand’s Rewarded Naxal) जारी किया है. जिसमें नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषित की गई है.इनाम की राशि एक करोड़ से लेकर एक लाख तक रखी गई है.

एक करोड़ के इनामी नक्सलियों की सूची में ये हैं शामिल

भाकपा माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, असीम मंडल उर्फ आकाश का नाम एक करोड़ के इनामी नक्सलियो की सूची में शामिल है.

इन पर है 25 लाख का इनाम

भाकपा माओवादियों के सैक कमांडर चमन उर्फ लंबू, लालचंद हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, अजय महतो उर्फ टाइगर और पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख के इनाम की राशि घोषित की गई है.

15 लाख के इनामी नक्सली

माओवादियों के रीजनल कमेटी सदस्य विभिषण उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ संतोष, नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, छोटू जी उर्फ छोटे खेरवार, कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश मांझी, सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, नितेश यादव उर्फ इरफान, बेला सरकार उर्फ पंचमी, गणेश भारती उर्फ अभ्यास के साथ साथ टीपीसी के आक्रमण गंझू और पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा पर 15 लाख का इनाम घोषित किया गया है.

इन पर है 25 लाख का इनाम

भाकपा माओवादियों के जोनल कमांडर रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा, मृत्युंजय जी उर्फ फरेश भुइयां, मुनेश्वर गंझू, अरविंद भुइयां, मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, साहेबराम मांझी, विवेक यादव उर्फ कोरा, सीताराम रजवार, चंदन सिंह खरवार, गोदराय यादव और अभिजीत यादव पर 25 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा पीएलएफआई के तिलकेस्वर गोप, टीपीसी के आरिफ जी उर्फ शशिकांत, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा पर भी 25 लाख इनाम रखा गया है.

20 नक्सलियों पर 05 लाख का इनाम घोषित

भाकपा माओवादियों के सब जोनल कमांडर रनथू उरांव उर्फ गुरुचरण, अघनु गंझू, गुलशन सिंह मुंडा, प्रदीप सिंह खेरवार, सहदेव महतो, संतोष भुइयां, नंद किशोर यादव, दशरथ उरांव, शीतल मोची, चंद्रभान पाहन, अजय यादव, जयंती उर्फ रेखा, खुदी मुंडा, प्रभात मुंडा और गोविंद बिरजिया पर 05 लाख का इनाम घोषित हुआ है. टीपीसी के जोनल कमांडर रोशन जी उर्फ धनु उरांव, प्रभात गंझू, जेजेएमपी के जोनल कमांडर बीरबल उरांव, रविन्द्र यादव, लवलेश गंझू और रविन्द्र यादव उर्फ चंद्रदेव यादव पर पांच लाख रुपये के इनाम की राशि की घोषणा की गई है.

7 नक्सलियों पर दो लाख का इनाम

भाकपा माओवादियों के एरिया कमांडर लाज़िम अंसारी,पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह उर्फ सागर, सागेन अंगारिया, टीपीसी के एरिया कमाण्डर करीम जी और पीएलएफआई के एरिया कमांडर बलराम लोहरा पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

11 नक्सलियों पर एक लाख का इनाम

राज्य के 11 नक्सलियों पर एक एक लाख का इनाम रखा गया है. इनमें वैसे नक्सली शामिल हैं, जो लगातार पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं. ये लोकल गुरिल्ला कहलाते हैं. इस सूची में भाकपा माओवादियों के लक्ष्मण राय, मीता उर्फ नयनतारा, पंथा उरांव, मेरिना सिरका, जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिन्द्र महतो, टीपीसी के सहेंद्र यादव, संतोष गंझू और वीरेंद्र गंझू और पीएलएफआई के सुखराम गुड़िया और सैम्युल उर्फ याकूब शामिल हैं.

ये नक्सली पहले से हैं इनामी

प्रयाग मांझी उर्फ विवेक एक करोड़ का इनामी, माओवादी सैक कमांडर अनुज उर्फ सहदेव सोरेन , गौतम पासवान, टीपीसी प्रमुख ब्रजेश गंझू, विश्वनाथ उर्फ संतोष, प्रकाश महतो उर्फ पिंटू महतो 25 लाख के इनामी. रीजनल कमांडर रणविजय महतो, दुर्याधन महतो उर्फ मिथलेश सिंह, इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू, मदन महतो उर्फ शंकर, पूनम उर्फ जोवा पहले से ही 15 लाख के इनामी नक्सल हैं.

ये भी पढ़ें :Jharkhand: बिजली कटौती पर है मुआवजे का प्रावधान, ट्रांसफॉर्मर नहीं बनने पर भी मिलता है मुआवजा?

 

Related posts

New Wage Code: नौकरीपेशा वालों के लिए Good News, हर हफ्ते म‍िलेगी 3 दिन की छुट्टी, सैलरी स्ट्रक्चर में भी होगा बदलाव

Manoj Singh

Jharkhand Cabinet: नियुक्ति नियमावलियां बदल कर युवाओं को कितने ‘अवसर’ देंगे हेमंत सोरेन?

Pramod Kumar

दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की कराची में इमर्जेंसी लैंडिंग, 100 से ज्यादा यात्री थे सवार

Sumeet Roy