विधानसभा चुनाव को लेकर 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, चुनाव वाले जिलों में ‘ड्राई डे’

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवम्बर को 43 सीटों पर प्रथम चरण और उसके बाद 20 नवम्बर को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं। इसको लेकर में कुल 5 दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रथम और द्वितीय चरण में जिन जिलों में चुनाव  हैं, मतदान के समय वहां ड्राई डे घोषित किया गया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रथम चरण में 15 जिलों में मतदान होने हैं। अधिसूचना के अनुसार वहां शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अधिसूचना के अनुसार 11 नवंबर की शाम पांच बजे से 13 नवंबर की शाम पांच बजे तक पहले चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी इसी तरह से दूसरे चरण में भी होगा। दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की शाम पांच बजे से लेकर 20 नवंबर की शाम पांच बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसका बाद मतगणना के दिन 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए लिया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’, झारखंड के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी ने किया सीधा संवाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *