Ranchi News: नामकुम में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, शराब माफिया नरेश सिंघानिया सहित तीन गिरफ्तार

ranchi crime, ranchi liquor, ranchi, ranchi news

Ranchi News: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर नामकुम के लोवाडीह में नकली विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. छापेमारी में अलग-अलग ब्रांड की 25 पेटी नकली शराब, ​स्प्रि​ट, बोतलें, स्टीकर और केमिकल बरामद किया है. टीम ने कुख्यात शराब माफिया नरेश सिंघानिया और उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर लंबे समय से नकली विदेशी शराब बना रहा नरेश सिंघानिया को गिरफ्तार किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की टीम को बताया गया कि तीनों स्प्रिट में केमिकल मिलाकर विदेशी ब्रांड की नकली शराब तैयार कर रहे थे, जिसे बाजार में कम दाम पर बेचा जाता है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को 20-25 पेटी तैयार नकली शराब मिली. विभाग की टीम ने बड़े जार में स्प्रिट भी जब्त किया है. अवैध शराब कारोबारी कोलकाता से चोरी की स्प्रिट लाते थे और टैंकरों से चोरी कर बेचते थे.

इसे भी पढें: क्या कांग्रेस में नहीं चली मंत्री रामेश्वर उरांव की? सुखदेव भगत ले उड़े टिकट