प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वन्य क्षेत्र का दौरा किया और उन्होंने हिंसक जानवरों के साथ भी समय बिताया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस केंद्र में 2,000 से ज्यादा प्रजातियां और 1.5 लाख से ज्यादा बचाये गये लुप्तप्राय जानवर रहते हैं।
पीएम मोदी ने वनतारा के भ्रमण के दौरान वहां उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। पीएम ने अस्पताल का भी दौरा किया। अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू की सुविधा के साथ ही वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा समेत कई विभाग भी हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान शेर शावकों, सफेद शेर शावक, क्लाउडेड तेंदुए शावक (जो एक दुर्लभ प्रजाति है) के साथ भी समय बिताया और उन्हें खिलाया और उनके साथ खेला भी।
बता दें कि यहां एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडे को भी संरक्षित किया गया है।पीएम ने यहां हाथियों के अस्पताल को भी देखा। उन्होंने यहां के डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और बाकी लोगों से भी बात की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर की तैयार पिच कहीं बिगाड़ न दे भारत का ‘खेल’!