Jharkhand Railway Station: भारतीय रेलवे देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों विश्वस्तरीय सुविधाएं देने में जुटा है। इसी क्रम में झारखंड के कई स्टेशनों का भी कायाकल्प होने जा रहा है। पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल अंतर्गत आने वाले कुमारधुबी, गिरिडीह, देवघर, मधुपुर, बासुकिनाथ, दुमका, शंकरपुर, जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों की तस्वीर बदलने का निर्णय लिया है। इन सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा।
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ चटर्जी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का कम हो रहा है। इसके अन्तर स्टेशनों तक पहुंचने के लिए सड़क व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। अमिताभ चटर्जी ने बताया कि जिन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया गया है, वहां स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई आदि सुविधाएं यात्रियों को प्रदान की जाएंगी।
इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में कियोस्क, ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत स्टेशन पर दुकानें, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, बैंक्वेट हॉल, लैंडस्केपिंग जैसी योजनाएं भी दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: जाप प्रमुख पप्पू यादव बाल-बाल बचे, ट्रक से बचने के चक्कर में कई गाड़ियां टकरायीं
Jharkhand Railway Station