LIC Vaya Vandana Yojana: एक अच्छे भविष्य की कल्पना हम सभी लोग करते हैं। ऐसे में कई लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पैसों को एक निश्चित समय पर निवेश करना शुरू कर देते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो जानकारी के अभाव में अपने बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह पर निवेश नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में उनको कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम वय वंदना योजना है। इस स्कीम में पति पत्नी दोनों लोग मिलकर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के बाद दोनों लोगों को एक समय के बाद अच्छी खासी पेंशन मिलेगी। भारत सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत साल 2020 में की थी।

अगर आप इस स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में कोई भी विवाहित जोड़ा 31 मार्च, 2023 तक निवेश कर सकता है।
स्कीम के अंतर्गत पति-पत्नी को स्कीम का लाभ 60 की उम्र के बाद मिलेगा। इसमें दोनों लोगों को पेंशन के रूप में 18,500 रुपये की पेंशन मिलती है। इस स्कीम में कोई भी विवाहित जोड़ा 60 की उम्र के बाद अधिकतम 15+15 = 30 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट कर सकता है। हालांकि, अगर आप अकेले इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।
इससे पहले आप इस स्कीम में 7.5 लाख रुपये ही निवेश कर सकते थे। अगर आप भी 18,500 रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं। ऐसे में आपको और आपकी पत्नी दोनों को लोगों को मिलकर कुल 30 लाख रुपये का निवेश करना है।
वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर 7.40 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। ऐसे में आपको और आपकी पत्नी दोनों लोगों को सालाना 2,22,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। ऐसे में हर महीने विवाहित जोड़े को 18,500 रुपये की पेंशन मिलेगी।
इसे भी पढें: Digvijay Singh ने PM Modi से मांगा Surgical Strike का प्रमाण, कहा- दाबे बड़े-बड़े किए, लेकिन सबूत नहीं दिया
इसे भी पढें: LUDO में UP के ‘Mulayam Singh Yadav’ से इश्क कर बैठी पाकिस्तानी लड़की, फिर कर दिया ये कांड