MS Dhonis LGM Movie : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने पत्नी साक्षी के साथ 10 जुलाई को अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म एलजीएम (Let’s Get Married) का ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर की लॉचिंग पर फिल्म के कलाकार भी मौजूद रहे। ट्रेलर लॉचिंग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। माही अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म एलजीएम का ट्रेलर लॉन्च करने एमएस धोनी चेन्नई पहुंचे। जहां फैंस ने एयरपोर्ट पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म के कलाकारों और पत्नी साक्षी के साथ ऑफिशियल रूप से एलजीएम मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया।

धोनी के लिए यह फिल्म बेहद खास है
धोनी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने एलजीएम(Let’s Get Married) तमिल फिल्म है, जिसका पोस्टर भी एमएस धोनी ने जारी किया था। धोनी के लिए यह फिल्म बेहद खास है। धोनी ने सिर्फ एलजीएम को प्रोड्यूस किया है, बल्कि फिल्म का कांसेप्ट भी तैयार किया है।
ह्यूमर और रोमांटिक ड्रामा से भरी होने वाली है फिल्म
ट्रेलर (Let’s Get Married) के मुताबिक, कहानी गौतम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मीरा से बेहद प्यार करता है और अपनी प्यारी मां के साथ रहते हुए उससे शादी करना चाहता है। हालाँकि, मीरा इससे खुश नहीं हैं। गौतम ने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए कुर्ग की यात्रा की योजना बनाई , उन्हें उम्मीद है कि यह शांत जगह उसके जीवन में बदलाव लाएगा। हरीश कल्याण और इवाना के साथ, फिल्म में योगी बाबू और आरजे विजय प्रतिभाएं भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म (Let’s Get Married) ह्यूमर और रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलने वाली है।टीजर को तमिल भाषा में रिलीज किया गया है. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
रमेश तमिलमणि हैं डायरेक्टर
रमेश तमिलमणि द्वारा निर्देशित मस्ती से भरी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में नादिया और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विश्वजीत संगीत दे रहे हैं और प्रदीप राघव एडिटिंग करेंगे। हरीश कल्याण, जो अक्टूबर 2022 में नर्मदा उदयकुमार के साथ शादी के बंधन में बंधे, ‘लेट्स गेट मैरिड’ के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। आकर्षक अभिनेता अपनी एक के बाद एक रिलीज के साथ प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : Jawan Teaser: शाहरुख खान का ऑनस्क्रीन लुक आया सामने, पहली बार दिखे गंजे