Hera Pheri 3 को बीच में छोड़ना पड़ा महंगा, अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

hera pheri 3, hera pheri 3 controversy, akshay kumar, paresh rawa, babu bhaiya notice, akshaykumar notice, legel notice, हेरा फेरी 3, परेश रावल नोटिस, अक्षय कुमार नोटिस

Hera Pheri 3: हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बाद लाखों फैंस को अब इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार है. मगर लगता है कि ये इंतज़ार और भी लंबा हो सकता है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ऐलान हुआ था तब सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी इस फिल्म का हिस्सा थी. पर हाल ही में परेश रावल ने बताया कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इस सदमे से फैंस उबर ही रहे थे कि अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया. अक्षय ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है.

अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के ज़रिए परेश रावल को ये नोटिस भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर अनप्रोफेशनल व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दावा किया जा रहा है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी. इसके बाद अचानक फिल्म छोड़ दी. उनके इस फैसले से फिल्म को नुकसान पहुंचा है, जिसके बदले में मेकर्स ने 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है

हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार अपने खर्चे पर बना रहे हैं. टीवी 9 को सूत्रों ने बताया कि बॉक्स ऑफिस के हालात को देखते हुए अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ द गुड फिल्म्स ने खुद के पैसे लगाए थे और फिल्म को डेब्ट फ्री बनाया था (बिना किसी से कर्ज लिए, अपनी जेब से अक्षय ने पैसा लगाया). अब माना जा रहा है कि फिल्म से परेश रावल के पीछे हटने से उनका सबसे ज़्यादा नुकसान हो सकता है. Hera Pheri 3 Hera Pheri 3 Controversy

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एसीबी कर रही IAS विनय चौबे से पूछताछ, 2019 में हुए घोटाले में आया है नाम