Latehar Naxal: लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयावी मिली है. भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चन्द्रदेव सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से 2 एके 47 फोल्ड बट सीलिंग लगा हुआ राईफल , 4 एके 47 का राईफ़ल का मैगजीन , 91 चक्र जिंदा कारतूस , 2 प्लास्टिक के लाल रंग के राईफल साफ करने वाला तेल , 3 नक्सली डायरी सहित नक्सली समान बरामद किया है. ज्ञात हो की पिछले माह भाकपा माओवादी जोनल कमांडर छोटू खेरवार की हत्याकांड का मुख्य आरोपी था लातेहार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 6 घटना में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली चन्द्रदेव सिंह लातेहार जिले के मानिका थाना क्षेत्र के कुई गाव का रहने वाला है. वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस की गुप्त सूचना मिली थी भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर मनिका थाना क्षेत्र में विचरण कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई पुलिस की टीम ने मनिका थाना क्षेत्र से नक्सली को गिरफ्तार किया है इसके ऊपर कल 6 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसके पास से दो एक-47 के हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
लातेहार से आशीष कुमार वैद्य की रिपोर्ट