Latehar News: लातेहार पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कैला यादव उर्फ संदीप को एक देसी कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि PLFI उग्रवादी कैला यादव और संदीप को मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी ग्राम के आसपास घूमते हुए देखा गया। उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहा था। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया ।जिसमें PLFI उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया। एवं उसके पास से एक देसी कट्टा सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए। PLFI उग्रवादी पर मनिका, पांकी, पलामू, रामगढ़, चतरा के थानों में कई मामले दर्ज हैं। उक्त अपराधी द्वारा विभिन्न ठेकेदारों से लेवी वसूली, आगजनी फायरिंग करने का काम किया गया था ।जो फिलहाल फरार चल रहा था । वही छापेमारी दल में थाना प्रभारी शशि कुमार, सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह,पप्पू कुमार यादव उदित कुमार समेत कई लोग शामिल थे ।