Latehar News: सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Latehar News: बालूमाथ ब्लाक के नीचे एनएच 22 पिच रोड से जोगियाडीह होते सोपराम तक लगभग 2.5 किलोमीटर तक आरईओ विभाग द्वारा बनाए जा रहे पथ के काली करण में भारी अनियमितता बरती जा रही है ।  बालूमाथ में शनिवार दोपहर बाद से मूसलाधार बारिश हो रही थी उसके बावजूद संवेदक द्वारा रोड  पिचिंग करने का काम किया जा रहा है। इस पर  ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और पंचायत समिति के पिंटू नायक, ग्राम प्रधान हरि गंझु के नेतृत्व में काम बंद करा दिया, लेकिन संवेदक ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन काम कराता रहा।

ग्रामीणों (Latehar) का कहना है कि रोड में बिना अलकतरा दिए सड़क की पिचिंग की जा रही  है. जिससे सड़क मजबूत नहीं होगा। ग्रामीणों के अनुसार कालीकरण के लिए सड़क पर डाले जा रहे मेटेरियल का तापमान 150 से 160 डिग्री होना चाहिए, लेकिन इस तरह बारिश के दौरान सड़क की पिचिंग से उसकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नियमों को दरकिनार कर सड़क बनाया जा रहा है ऐसे में सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ज्ञात हो कि बन रहे सड़क निर्माण में इसके पूर्व भी अनियमितता देखने को मिली थी, ग्रामीणों ने  कलवर्ट निर्माण में भी घटिया क्वालिटी के पत्थर स्थानीय जंगलों से लाकर लगा दिए जाने का आरोप लगाया था।  उनका आरोप यह भी है कि स्थानीय नदी के मिट्टी युक्त बालू का उपयोग, मेटल और डस्ट के नाममात्र का प्रयोग कर राशि की बंदरबाट की कोशिश हो रही है। वहीं संवेदक द्वारा कार्य शुरू करने से पूर्व योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है, ताकि मनमानी तरीके से काम किया जा सके। स्थानीय ग्रामीणों ने लातेहार जिला के उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बने और अभी तक बरते गए अनियमितता की जांच कर संवेदक पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

लातेहार से आशीष वैद्य की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : एक जुलाई से देश में लागू होंगे नए आपराधिक कानून, जानें क्या-क्या बदलेगा?

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *