न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
COVID-19 और निमोनिया से उबरने के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है। तबीयत बिगड़ने के बाद पिछली 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी डॉ प्रतीत समदानी रख रहे हैं। डॉ समदानी के अनुसार, लताजी फिर से आईसीयू में है और उसकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें एक बार फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
बता दें, 27 जनवरी को, डॉ समदानी ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार जानकारी दी थी, जिससे उनके सभी प्रशंसकों को राहत मिली थी। स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। हालांकि उन्हें आईसीयू में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। किसी भी अफवाह से बचने के लिए लता मंगेशकर की टीम नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करती रहती है।
2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित, ‘नाइटिंगेल ऑफ इंडिया’ के नाम से विख्यात महान गायक ने एक हजार से अधिक हिंदी फिल्मों के गाने रिकॉर्ड किए हैं। यही नहीं, कई भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में भी उन्होंने गाने गाए हैं।
यह भी पढ़ें: देशभर में पान मसाला, गुटखा, तम्बाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, सीड्स समेत सामाजिक संस्थानों का पीएम को पत्र