झारखंड – महाराष्ट्र में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिग्गज झोंकेंगे ताकत

Jharkhand Elections 2024

Jharkhand Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा और उपचुनावों के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम को सभी जगहों पर प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सभी दलों के नेता पूरे दमखम से प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे. ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आज गोंदिया और नागपुर में रैलियां हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की की 288 सीटों हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं, झारखंड में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. एमपी के सीएम मोहन यादव ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने का दावा किया.

झारखंड में आज क्या है खास?

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. आज इन सीटों पर प्रचार थम जाएगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा आज 3 जनसभा को संबोधित करेंगे. ये सभाएं मांडू, टुंडी और चंदनकियारी में होंगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान महेशपुर और बोकारो में रोड शो करेंगे. साथ ही साथ बरहेट और धनबाद में जनसभाएं करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जामताड़ा में रोड शो करेंगे औक झरिया और धनबाद, बेरमो में जनसभा करेंगें.

ये भी पढ़ें: ‘एक आदिवासी का सीएम बनना बीजेपी वालों को चुभ रहा है’, चुनावी सभा में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Elections 2024

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *