Delhi Hidden Cam in UPSC Aspirant Room: दिल्ली के शकरपुर इलाके में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी (UPSC Aspirant) कर रही लड़की के बेडरूम और टॉयलेट के बल्ब्स में हिडन कैमरे लगे पाए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया है, जिसने दोनों कैमरे लगाने की बात स्वीकार कर ली है. 30 वर्षीय आरोपी दिव्यांग है, जो उसी बिल्डिंग में एक अन्य फ्लोर पर रहता है. युवक ने पूछताछ के दौरान फ्लैट में अकेले रहने वाली पीड़िता की कई वीडियो क्लिप्स रिकॉर्ड करने की बात भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बताई है. उसने बताया कि दोनों कैमरे उसने उस समय लगाए थे, जब युवती उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने से पहले कमरे की चाबी उसे देकर गई थी. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप अकाउंट में छेड़छाड़ से खुला राज
सीनियर पुलिस अफसर अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसे हाल ही में अपने व्हाट्एसएप अकाउंट में कुछ असामान्य गतिविधि दिखाई दी. उसने उन डिवाइसेज की जांच की, जिनसे उनका व्हाट्सएप अकाउंट कनेक्टेड है. इन डिवाइसेज की लिस्ट में उसे एक अनजान लैपटॉप भी दिखाई दिया. इस पर उसने तत्काल लॉगआउट कर दिया. इसके बाद उसने अपने फ्लैट में सर्विलांस डिवाइस होने के शक में तलाशी लेना शुरू किया.
बाथरूम के बल्ब में लगा मिला स्पाई कैमरा
पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसे अपने बाथरूम के बल्ब होलड्र में एक स्पाई कैमरा लगा मिला. इस पर उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम (Delhi PCR) को कॉल कर जानकारी दी. शिकायत की जांच करने आए सब इंस्पेक्टर ने फ्लैट की फिर से तलाशी ली तो बेडरूम के बल्ब होल्डर में भी एक अन्य स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया गया.
युवती शहर से बाहर जाते समय देती थी आरोपी को चाबी
युवती से पुलिस ने यह पूछा कि कमरे की चाबी किसके पास रहती है? इस पर उसने बताया कि जब वह शहर से बाहर जाती है तो चाबियां मकानमालिक के बेटे करन को दे देती है. पुलिस ने करन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कैमरे लगाने की बात मान ली. उसने कहा कि कुछ महीने पहले जब युवती उत्तर प्रदेश में अपने घर गई थी तो चाबी उसे दे गई थी. उसने इस मौके का फायदा उठाकर तीन स्पाई कैमरे खरीदे थे, जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं. उसने इनमें से एक कैमरा बेडरूम और दूसरा कैमरा बाथरूम के बल्ब होलडर में लगा दिया था.
फुटेज निकालने के लिए बार-बार लेनी पड़ती थी चाबी
आरोपी करन ने पुलिस को यह भी बताया कि इन कैमरों में फुटेज मैमोरी कार्ड में सेव होती थी. इन फुटेज को निकालने के लिए उसे कमरे में जाना पड़ता था. इस कारण वह कभी मेंटिनेंस रिपेयरिंग और कभी अन्य बहानों से पीड़िता से फ्लैट की चाबी ले लेता था. पुलिस ने करन के कब्जे से एक अन्य स्पाई कैमरा और दो लैपटॉप भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग अंदर लगे कैमरों की फुटेज स्टोर करने के लिए किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, आगे जांच की जा रही है. करन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita) की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढें: 50 साल पहले भी ‘मक्खन में चर्बी की होती थी मिलावट’, 1968 में महमूद ने ऐसा ही कहा था?
Delhi Hidden Cam in UPSC Aspirant Room