न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस , झारखंड- बिहार
Land Scam in Ranchi: रांची : जैसे-जैसे रांची जमीन घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे- वैसे इस मामले को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस घोटाले को लेकर यह जानकारी मिली है कि शहर के अलग अलग इलाकों में विवादित भूमि की खरीद-बिक्री और उसके कागजात तैयार कर घोटाले (Land Scam in Ranchi) को अंजाम दिया गया.जांच में यह बात जांच में पहले ही सामने आ चुकी है कि रांची में इस काम के लिए एक गिरोह सक्रिय था जो कोलकाता जाकर रांची की जमीन का फर्जी पेपर तैयार करता था, उसकी रजिस्ट्री कोलकाता में ही करायी जाती थी. इसके बाद कौड़ियों की जमीन को करोड़ों में बेचा जाता था. इस पूरे फर्जीवाड़े में आला अधिकारियों के साथ-साथ अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारियों की बड़ी भूमिका होती थी. जांच में यह भी पाया गया है कि जमीन घोटाला (Land Scam in Ranchi) कर सरकारी अफसरों, कर्मियों के साथ-साथ माफियाओं ने अरबों की कमाई की है.
सुनियोजित ढंग से होता था घोटाले का खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची में हुए जमीन घोटाले (Land Scam in Ranchi) के इस खेल में पैसों का लेन देन नकद रूप में ही किया गया. वहीं भूमि घोटाले में शामिल आरोपी इस काम के लिए अलग -अलग टीम बनाकर काम किया करते थे.एक टीम विवादित भूमि के डाक्यूमेंट्स तैयार करने का काम करती थी. तो दूसरी टीम उस पर कब्जा करती थी. पूरी तैयारी के लिए बैठक कोलकाता के आलीशान फाइव स्टार होटलों में होती थी. जमीन दलाल अफसर खान ऐसी जमीन की जानकारी जुटाता था, जिनपर लंबे समय से जमीन मालिक दावा नहीं कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अफसर अली , तलहा खान , प्रदीप बागची, इम्तियाज खान एक-एक महीने तक फाइव स्टार होटल में रुकते थे. वहीं कागजात भी तैयार किए जाते थे.जैसे-जैसे जांच और आगे बढ़ेगी, इस मामले में कई बड़े खुलासे होंगे, जो बेहद चौंकाने वाले होंगे.
ये भी पढ़ें : झारखंड में है एक ‘पकिस्तान’ जहां सिर्फ हिन्दू ही रहते हैं, ऐसी है नाम के पीछे की कहानी