Ranchi Land Scam: Urgent CMO Pintu लिखी फाइल ईडी के हाथ लगी है!

Land Scam: ED has got the file written by Urgent CMO Pintu!

Abhishek Prasad Pintu ED: प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा अन्य के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की है, उसमें यह खुलासा किया गया है कि पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने उसे जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर उन्होंने उदय शंकर को 8.86 एकड़ जमीन का सत्यापन करने को कहा था। अब इससे सम्बंधित एक साक्ष्य भी सामने आया है। दरअसल, बड़गाई के सीओ ऑफिस में ‘Urgent CMO Pintu’ लिखी एक फाइल मिली है।

दरअसल, बड़गाई जमीन घोटाले से सम्बंधित जो साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं, उससे यह खुलासा हुआ है। ईडी को बड़गाईं अंचल में हुई छापेमारी के दौरान तीन दस्तावेज मिले हैं। एक दस्तावेज पर लाल कलम से भुंइहरी सीएम बड़गाईं लिखा हुआ है। इसी पेज में पिंटू भी लिखा गया था, जिसे कलम से काट दिया गया। दूसरे दस्तावेज में अंडरलाइन करके नीली कलम से ‘CMO URGENT’ लिखा हुआ है। इसी पेज में पिंटू भी लिखा गया था। जिसे काट दिया गया था। इसके बाद तीसरे दस्तावेज में पीले रंग के पेपर पर मोटे-मोटे अक्षरों में लाल स्याही से CM बड़गाईं भुइंहारी लिखा हुआ है। इन सभी साक्ष्यों को ईडी ने कोर्ट में पेश किये हैं।

बता दें कि ईडी ने बीते 18 मार्च को अभिषेक प्रसाद से पूछताछ की थी। इस दौरान अभिषेक प्रसाद ने स्वीकार किया था कि वह उदय शंकर को जानते हैं, जो सीएमओ में तैनात अधिकारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर उन्होंने बड़गाई में 8.86 एकड़ संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने और सत्यापन करने का निर्देश दिया था। उन्होंने व्हाट्सएप पर उदय शंकर को सत्यापन के लिए दो और संपत्तियां दी थीं, जो हेमंत सोरेन और उनके परिवार की थी।

 

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: निलंबित IAS Pooja Singhal के CA सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Abhishek Prasad Pintu ED