Ranchi रांचीः जमीन घोटाले की जांच (Land scam case) को लेकर ईडी ने कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष सहित 4 को समन जारी किया है. जिन लोगों को समन जारी किया गया है उनमें जमीन दलाल भी शामिल हैं. जमीन से जुड़े फर्जी डीड मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राजेश राय, भरत प्रसाद, लखन सिंह और जगतबंधु टी स्टेट के दिलीप घोष को समन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक राजेश राय ने सबसे पहले विवादित चेशायर होम वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. वहीं लखन प्रसाद और भरत प्रसाद दोनों ही रांची में जमीन कारोबार से जुड़े है.
दिलीप घोष से मिल सकती है अहम जानकारी
जानकारी के मुताबिक चेशायर होम जमीन की दलाली (Land scam case)के एवज में इन्हें काफी पैसे मिले थे. ईडी ने आठ मई को राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को एजेंसी के दफ्तर बुलाया है, वहीं दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक ईडी सेना की जिस जमीन घोटाले (Land scam case) की जांच कर रही है उसमें दिलीप घोष से कई बड़ी जानकारियां मिल सकती है. रांची के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि प्रदीप बागची ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप कुमार घोष को जमीन बेच दी थी.
ये भी पढ़ें : बोकारो: बच्चा सिंह के आवास पर NIA का छापा, तीन अन्य के घर पर भी चल रही तलाशी