समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Land for Job Scam: थोड़ी देर में राउत एवेन्यू कोर्ट में पेश होगा लालू परिवार, 16 को भेजा गया है समन

Land for Job Scam: Lalu family will appear in Raut Avenue Court in a while

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

2004-2009 में यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव पर जमीन के बदले जॉब दिये जाने का जो आरोप लगा है उसमें सिर्फ राजद प्रमुख ही नहीं, उनके परिवार के लोग भी शामिल हो गये हैं। इसी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 के खिलाफ समन जारी किया। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी कर आज हाजिर होने को कहा है।

देशभर में ईडी ने की थी छापेमारी

लैंड फॉर जॉब्स केस में देशभर में ED ने जो छापेमारी की उसमें एजेंसी को क्या-क्या मिला, उसने Tweet कर इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उसने देशभर में लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर 24 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें उसने 1.21 करोड़ रुपये कैस बरामद किया, साथ ही 1900 यूएस डॉलर भी उसके हाथ लगे। इसके अलावा छापेमारी में करीब 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के जेवर मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने बताया कि जब्त सोने के जेवरों की कीमत का आकलन नहीं किया जा सका है, फिर भी उसकी कीमत करीब 5.51 करोड़ रुपये होगी।

600 करोड़ के बड़ा है लैंड फॉर जॉब घोटाला

केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी को तफ्तीश के दौरान जो जानकारी हाथ लगी है उसमें यह घोटाला करीब 600 करोड़ रुपये का है। लेकिन तफ्तीश में इसका दायरा और बड़ा होता दीख रहा है। लिहाजा यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा काफी आगे बढ़ सकता है। जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में करीब 350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जांच एजेंसी की रडार पर आ चुका है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में धूमधाम से निकाली गयी पहली मंगलवारी शोभायात्रा

Related posts

Navratri Day 8: मनुष्य की असत् वृत्तियों का नाश कर सत्‌ की ओर प्रेरित करती हैं महागौरी

Pramod Kumar

Hemant Soren Mining Lease Case: CM हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग का नोटिस, पत्थर खदान मामले पर स्पष्टीकरण की मांग

Sumeet Roy

बंटी तेरा साबुन… वाली Avneet Kaur हॉटनेस के मामले में Bollywood की हीरोइनों को दे रही हैं तगड़ी टक्कर, PHOTOS हुईं वायरल

Manoj Singh