न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
2004-2009 में यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव पर जमीन के बदले जॉब दिये जाने का जो आरोप लगा है उसमें सिर्फ राजद प्रमुख ही नहीं, उनके परिवार के लोग भी शामिल हो गये हैं। इसी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 के खिलाफ समन जारी किया। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी कर आज हाजिर होने को कहा है।
देशभर में ईडी ने की थी छापेमारी
लैंड फॉर जॉब्स केस में देशभर में ED ने जो छापेमारी की उसमें एजेंसी को क्या-क्या मिला, उसने Tweet कर इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उसने देशभर में लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर 24 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें उसने 1.21 करोड़ रुपये कैस बरामद किया, साथ ही 1900 यूएस डॉलर भी उसके हाथ लगे। इसके अलावा छापेमारी में करीब 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के जेवर मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने बताया कि जब्त सोने के जेवरों की कीमत का आकलन नहीं किया जा सका है, फिर भी उसकी कीमत करीब 5.51 करोड़ रुपये होगी।
600 करोड़ के बड़ा है लैंड फॉर जॉब घोटाला
केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी को तफ्तीश के दौरान जो जानकारी हाथ लगी है उसमें यह घोटाला करीब 600 करोड़ रुपये का है। लेकिन तफ्तीश में इसका दायरा और बड़ा होता दीख रहा है। लिहाजा यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा काफी आगे बढ़ सकता है। जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में करीब 350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जांच एजेंसी की रडार पर आ चुका है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में धूमधाम से निकाली गयी पहली मंगलवारी शोभायात्रा