समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Land for Job: CBI की FIR में किसने किसके नाम ट्रांसफर की जमीनें और किन्हें मिली रेलवे में जॉब

Land for Job: In CBI's FIR, who transferred the land and to whom the job?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

बिहार में लालू परिवार पर इस समय CBI एक्शन में है। लालू परिवार के ऊपर आरोप है कि जब लालू प्रसाद यादव केन्द्र में रेल मंत्री थे तब उनके परिवार के नाम पर कई जमीनें ट्रांसफर की गयी थी जिनके बदले में कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गयी। इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दायर की है। उसी के आधार पर ही यह कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक रेलवे में जमीन के बदले नौकरी पाने वालों में राजकुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय राय, धर्मेंद्र राय, रवींद्र राय, अभिषेक कुमार, दिलचंद कुमार, प्रेमचंद कुमार, लालचंद कुमार, ह्रदयानंद चौधरी और पिंटू कुमार शामिल हैं। इन सभी के परिवारों ने लालू की पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर जमीन का मालिकाना हक ट्रांसफर कराया गया था।

क्या है सीबीआई की एफआईआर में
  1. पटना के महुबाग के किशन देव राय ने 3375 स्कॉयर फ़ीट जमीन राबड़ी देवी के नाम 3,75,000 के कन्सीडरेशन पर कर दी। इसके बदले उनके पोतों राजकुमार, मिथलेश और अजय कुमार को मुम्बई में ग्रुप डी की नौकरी मिली।
  2. पटना के महुबाग के ही संजय राय ने 3375 स्कॉयर फीट जमीन राबड़ी देवी के नाम 3,75,000 के सेल कंसीडरेशन पर की। इसके बदले संजय राय, धर्मेंद्र और विकास को मुम्बई में रेलवे में नौकरी मिली।
  3. बिन्दोल गांव थाना बिहटा, पटना की इसी तरह किरण देवी ने 1 एकड़ 85(3/4) तकरीबन 80905 स्कॉयर फीट जमीन मीसा भारती के नाम 3,70,000 के सेल कंसीडरेशन पर ट्रांसफर की। इसके बदले इनके बेटे अभिषेक कुमार को 2008 में मुंबई में रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी मिली।
  4. पटना के महुबाग के हजारी राय ने 9527 स्कॉयर फीट जमीन एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली बेस्ड कंपनी के नाम 10,83000 के सेल कंसीडरेशन पर कर दी। बदले में इनके भांजों दिलचन्द और प्रेम कुमार को जबलपुर और कलकत्ता रेलवे में नौकरी मिली। जांच में यह कंपनी लालू परिवार से सम्बद्ध पायी गयी।
  5. महुबाग के लाल बाबू ने 1360 स्कॉयर फीट जमीन राबड़ी देवी के नाम 13 लाख के सेल कंसीडरेशन पर की थी। बदले में इनके बेटे लाल चंद को जयपुर में 2006 में नौकरी दी गई।
  6. महुबाग पटना के ब्रज नन्दन ने 3375 स्कॉयर फीट गोपालगंज के रहने वाले हरदयानंद चौधरी के नाम 4,21,000 के सेल कंसीडरेशन पर कर दी। जांच में पाया गया कि हरदयानंद चौधरी ने ये जमीन गिफ्ट डीड के तौर पर लालू की बेटी हिमा यादव,के नाम कर दी। इस जमीन की कीमत उस वक्त 62,10,000 थी।
  7. महुबाग के विशन देव ने 3375 स्कॉयर फीट जमीन सिवान के रहने वाले लल्लन चौधरी के नाम की। बदले में उनके पोते पिंटू कुमार को 2008 में मुम्बई में जॉब दी गई। जांच में पाया गया कि लल्लन चौधरी ने गिफ्ट डीड के तौर पर यह जमीन मीसा यादव के नाम करीब 62,10,000 रुपये की जमीन गिफ्ट कर दी।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: शिक्षा को और बेहतर बनाने डेढ़ लाख विद्यार्थियों को मिलेगी सीएम स्पेशल स्कॉलरशिप

Related posts

MBBS in Hindi: अब हिंदी में भी होगी MBBS की पढ़ाई, अमित शाह करेंगे मेडिकल शिक्षा के लिए Hindi Syllabus लॉन्च

Manoj Singh

Dumka Crime News: झारखंड के दुमका में मां-बेटी के साथ अमानवीय हरकत, लोगों ने भरी पंचायत में अर्धनग्न कर पीटा

Sumeet Roy

CM नीतीश बोले- कोई भ्रम में ना रहे, पार्टी में सबकुछ ठीक है

Manoj Singh