चुनावी वर्ष में बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने वाला है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बेटे तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों को समन भेजा है। जमीन के बदले नौकरी मामले में सभी नामजद आरोपियों को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। मामले में स्पेशल CBI जज विशाल गोगने ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर आरोपपत्रों पर संज्ञान लेने के बाद यह आदेश पारित किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद 21 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि सीबीआई ने 7 जून, 2024 को इस मामले में अंतिम चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें 78 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनमें रेलवे में नौकरी पाने वाले 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस मामले में जांच में ईडी भी शामिल है। ईडी के मामले में कोर्ट ने 18 सितंबर 2024 को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपितों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी के मामले में 7 मार्च 2024 को कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी। ईडी के मामले में हाई कोर्ट आरोपित अमित कात्याल को जमानत दे चुका है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: JAC पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार