न्यूज डैस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
Land for Job केस में पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देकर बहुत बड़ी राहत दी है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सभी कोर्ट में हाजिर हुए थे। लालू के परिवार को 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दी है। बता दें, सीबीआई ने जमानत का विरोध नहीं किया। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
बता दें, कि सीबीआई ने 10 अक्टूबर, 2022 को इस मामले में लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिस पर उन सभी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गयी थी।
बता दें, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी चार्जशीट में कहा कि लालू परिवार समेत सभी आरोपियों ने रेलवे में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के मानकों और दिशानिर्देशों के विपरीत नियुक्ति में अनियमितता की है। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को कहा था कि, प्रथम दृष्टया, ऑन-रिकॉर्ड रिपोर्ट से पता चलता है कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध किए गए हैं।
600 करोड़ के बड़ा है लैंड फॉर जॉब घोटाला
केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी को तफ्तीश के दौरान जो जानकारी हाथ लगी है उसमें यह घोटाला करीब 600 करोड़ रुपये का है। लेकिन तफ्तीश में इसका दायरा और बड़ा होता दीख रहा है। लिहाजा यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा काफी आगे बढ़ सकता है। जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में करीब 350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जांच एजेंसी की रडार पर आ चुका है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची में धूमधाम से निकाली गयी पहली मंगलवारी शोभायात्रा