समाचार प्लस
Breaking पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

लालू का एक लाल बचा था ‘आरोपों’ से, तेजप्रताप ने किया कौन-सा ‘घोटाला’, लगा कौन-सा इल्जाम!

Lalu's son was saved from 'allegations', what 'scam' did Tej Pratap do?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार इन दिनों Land for Job घोटाले में ईडी की जद में है। देश से सैकड़ों करोड़ की सम्पत्ति ईडी ने जब्त भी की है। ईडी के हाथ लालू परिवार और करीबियों के यहां से कई जरूरी दस्तावेज भी लगे हैं। लालू के कई बेटे-बेटियों से भी ईडी ने पूछताछ कर ली है। इस स्कैम से लालू प्रसाद के एक बेटे तेजप्रताप यादव अभी तक बचे हुए हैं, लेकिन उन पर एक ‘घपला’ करने का आरोप लग गया है। यह आरोप लगाया है वृंदावन के कलाकारों ने। तेजप्रताप के निजी सचिव मिसाल सिन्हा ने पुलिस में मामला दर्द कराया है कि होली के दिन वृंदावन के कलाकारों ने मंत्री के आवास से चीजें चुराई हैं। सचिवालय थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें होली के मौके पर तेजप्रताप ने वृंदावन के कलाकारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था, जब वे वापस लौटे तब तेजप्रताप ने उन पर चोरी का इल्जाम लगा दिया कि 5 लाख रुपए कीमत का सामान चुरा कर भाग गये हैं। लेकिन तेजप्रताप का यह आरोप उन्हीं पर ‘उल्टे बांस बरेली’ हो गया है। वृंदावन की टोली के साथ आये बृज के रहने वाले दीपक कुमार ने इस आरोप को सरासर गलत बताया है। दीपक कुमार ने कहा कि तेजप्रताप यादव चोरी का झूठा इल्जाम लगा रहे हैं।

क्या है मामले की सच्चाई?

दीपक कुमार ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार तेजप्रताप से उनकी पुरानी पहचान है और उन्होंने मंत्री ने होली पर उनके समेत कलाकारों को बुलाया था। दीपक कुमार ने कहा कि तेजप्रताप उन लोगों का पारिश्रमिक नहीं देना चाहते। इसीलिए वह यह इल्जाम लगा रहे हैं और चोरी का केस दर्ज कराया है। चोरी के आरोपी दीपक के तेजप्रताप ने कहा था कि पटना से वृंदावन लौटने से पहले उन्हें पारिश्रमिक मिल जायेगा, लेकिन पैसे दिए बगैर सभी को 9 मार्च को पटना स्टेशन छोड़ दिया गया। दीपक ने कहा कि कलाकारों पर फरार होने का आरोप लगाया गया है, लेकिन पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से साफ हो जाएगा कि तेजप्रताप कितना सच बोल रहे हैं। दीपक के इस आरोप के बाद तेजप्रताप यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:  Oscars 2023 में भारत को दो कामयाबी, RRR के ‘नाटु-नाटु’ को ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

Related posts

IND vs SA 2nd ODI: सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में करनी होगी जीत दर्ज, जानें संभावित प्लेइंग-11

Manoj Singh

जज उत्तम आनंद मौत मामला: कोयलांचल के चर्चित हत्याकांडों पर अब CBIकी नजर, पुलिस से ली नीरज सिंह व रंजय मर्डर की FIR व चार्जशीट की कॉपी

Manoj Singh

झारखंड पुलिस हर समस्या से निपटने में निपुण, वैश्विक महामारी में दिखाया मानवीय चेहरा – CM Hemant

Pramod Kumar