लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की अचानक से तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

tej pratap bihar, tej pratap bihar sick, tej pratap sick, tej pratap yadav, bihar news, lalau yadav news

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई है। तेज प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उनके सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब तेज प्रताप की तबीयत खराब हुई है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बता दें, गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने बक्सर जिले का दौरा किया था। यहां तेज प्रताप ने कृष्णब्रह्म में ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था।

इसे भी पढें: अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, पेपर लीक की आशंका को लेकर हो रही पूछताछ, हजारीबाग पुलिस की बड़ी करवाई