समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

सिंगापुर से आज भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी का फर्ज निभाने वाली रोहिणी की लोगों से अपील- ‘अब आप अपना फर्ज निभाएं’

Lalu Yadav is returning to India from Singapore today

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के सफल ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से 76 दिन के बाद शनिवार को स्वदेश लौट रहे हैं। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि 11 फरवरी को लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली लौट रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा- ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।‘ बता दें रोहिणी आचार्या ने भी पिता और राजद नेता को अपनी किडनी देकर बेटी का फर्ज निभा चुकी हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव होली तक पटना जाएंगे।

रोहिणी आचार्य ने एक दूसरे ट्वीट में कहा- ‘अब लालू यादव को अब आप सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है। चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें।‘

यह भी पढ़ें: सांसद Sanjay Seth ने लोकसभा में उठाया पहाड़ी मंदिर का मामला, सरकार से किया ये निवेदन

Related posts

जज उत्तम आनंद मामला: जांच प्रगति पर हाईकोर्ट की सीबीआई को फटकार, एसआईटी को स्पेसिफिक रिपोर्ट का निर्देश

Pramod Kumar

झारखंड में बिजली टैरिफ में बदलाव, 200 यूनिट तक खपत करने वालों को राहत

Pramod Kumar

PFI पर NIA-ED Raid: विदेशी फंडिग को लेकर कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पर 10 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

Pramod Kumar