न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के सफल ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से 76 दिन के बाद शनिवार को स्वदेश लौट रहे हैं। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि 11 फरवरी को लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली लौट रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा- ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।‘ बता दें रोहिणी आचार्या ने भी पिता और राजद नेता को अपनी किडनी देकर बेटी का फर्ज निभा चुकी हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव होली तक पटना जाएंगे।
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
रोहिणी आचार्य ने एक दूसरे ट्वीट में कहा- ‘अब लालू यादव को अब आप सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है। चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें।‘
पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए. pic.twitter.com/GJ6cJW4OWr
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
यह भी पढ़ें: सांसद Sanjay Seth ने लोकसभा में उठाया पहाड़ी मंदिर का मामला, सरकार से किया ये निवेदन