Ranchi: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर नासाज हुई है। उनका क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है।
लालू का इलाज कर रहे हैं चिकित्साक और मेडिकल बोर्ड के वरीय चिकित्सक डॉ विद्यापति ने कहा कि लालू की खराब सेहत की को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक लालू के वर्तमान स्वास्थ्य की जानकारी देंगे। जिसके बाद उन्हें एम्स रेफर करने की तैयारी की जाएगी।
लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल बढ़ा, AIIMS भेजने की तैयारी@laluprasadrjd pic.twitter.com/VvZbYuMQIM
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) March 22, 2022
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल के बाद अब LPG cylinder हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
Lalu Health