बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने टिकट को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी को टिकट तब दिया जब उसकी किडनी ले ली. सम्राट चौधरी के इस बयान की आलोचना हो रही है. सम्राट चौधरी से माफ़ी की मांग की जा रही है. सम्राट चौधरी के इस बयान पर लोगों का कहना है कि सियासत से अलग एक बेटी और पिता के रिश्ते को लेकर कहना निम्न स्तर का काम है.
रोहिणी ने किडनी की थी डोनेट: बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट की थी. लालू यादव की किडनी में खराबी थी. ट्रांसप्लांट होना था. तब बेटी रोहिणी ने अपनी एक किडनी डोनेट कर दी थी. इसे लेकर रोहिणी की काफी तारीफ भी हुई थी.
सम्राट चौधरी ने क्या बयान दिया: सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा. पहले उससे किडनी लिया फिर उसको टिकट दिया.
लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं l टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा l पहले उससे किडनी लिया फिर उसको टिकट दिया l#LaluYadav #Bihar #LokSabhaElection2024 #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/31B84t5mDE
— Samrat Choudhary (Modi Ka Parivar) (@samrat4bjp) March 22, 2024
रोहिणी ने क्या कहा: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. रोहिणी ने बिना नाम लिए और इस बयान का बिना ज़िक्र किये कहा कि मैं लालू जी की बेटी हूँ, ओछी सोच व ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी. सही गलत का फैसला जनता करेगी.