JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सांसद Lalan Singh
जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद Lalan Singh बनाए गए। दिल्ली में हो रही जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद Lalan Singh के नाम पर मुहर लगी। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले के साथ ही नवभारत टाइम्स डॉट कॉम की खबर पर भी मुहर लग गई। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम लगातार आपको बता रहा था कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम पर पहले ही फैसला कर लिया था। अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनके नाम पर मुहर लग गई।
Delhi: Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar arrives at the party office for the National Executive meeting of the party. pic.twitter.com/Gf8Qrqxxff
— ANI (@ANI) July 31, 2021
इसे भी पढ़ें : Babul Supriyo का राजनीति से संन्यास का एलान, Facebook पर लिखी ‘मन की बात’