समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Krishi Ashirvaad Yojana: झारखंड के किसानों की हो गई मौज, इस बार खाते में 6000 नहीं बल्कि आएंगे पूरे 11000 रुपये

Krishi Ashirvaad Yojana

Krishi Ashirvaad Yojana: केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए अलग-अलग योजनाएं संचाल‍ित की जा रही हैं. इन योजनाओं का मकसद क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से मजबूत बनाना है. अगर आप भी पीएम क‍िसान येाजना (PM Kisan Yojana) का फायदा लेते हैं और झारखंड राज्‍य के रहने वाले हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. केंद्र की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की योजना चलाई जाती है. इसी तरह झारखंड सरकार की तरफ से कृष‍ि आशीर्वाद योजना (Krishi Ashirvaad Yojana) चलाई जा रही है. इसके अंतर्गत क‍िसानों को 5000 रुपये की मदद म‍िलती है.

कृषि आशीर्वाद योजना
कृषि आशीर्वाद योजना झारखंड सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली ऐसी योजना है, ज‍िसमें 5 एकड़ या इससे कम खेती की जमीन रखने वाले क‍िसानों को प्रत‍ि एकड़ 5000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. यह मदद खरीफ सीजन की खेती से पहले दी जाती है. 5 एकड़ जमीन रखने वाले क‍िसान अध‍िकतम 25,000 रुपये तक का अनुदान ले सकते हैं. राज्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा लेने वाले क‍िसानों को कम से कम 11,000 रुपये और अध‍िकतम 31,000 रुपये का फायदा म‍िलेगा.

यद‍ि क‍िसी क‍िसान के पास एक एकड़ या इससे कम जमीन है तो सरकार की तरफ से खरीफ सीजन की फसल से पहले 5000 रुपये का अनुदान द‍िया जाएगा. पीएम क‍िसान के तहत सालाना उसे 6000 रुपये का फायदा पहले ही म‍िल रहा है. इस तरह साल में कुल 11,000 रुपये हुए. इसी तरह 5 एकड़ कृष‍ि भूम‍ि वाले क‍िसान को 25000 रुपये म‍िलेंगे, जो क‍ि कुल म‍िलाकर 31,000 रुपये हुए.

योजना से जुड़ी शर्तें
– झारखंड के 22 लाख 47 हजार किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
– झारखंड के छोटे और सीमांत किसान ही कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं.
– योजना का फायदा 5 एकड़ या इससे कम भूम‍ि पर खेती करने वाले किसानों को द‍िया जाएगा.

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
झारखंड में कुछ समय पहले ही ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ के लिए आवेदन मांगे गए थे. यदि आपने इस योजना के ल‍िए आवेदन क‍िया है तो http://mmkay.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. योजना के लाभार्थियों के लिए Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana App भी है.

Related posts

इस अक्षय तृतीया नहीं बजेगी शहनाई, आखिर क्यों नहीं है इस बार विवाह का मुहूर्त?

Pramod Kumar

Janmashtami2022: जन्माष्टमी की धूम, आज रात जन्मेंगे कन्हाई, घर-घर गूंजेगी बधाई

Manoj Singh

Jharkhand: प्रधानमंत्री की माता के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Manoj Singh