Trideep Mishra News: रांचीः सेना समेत अन्य जमीन घोटाले मामले में आज (मंगलवार) कोलकाता के एडिशनल रजिस्टार आफ एश्योंरेंस त्रिदीप मिश्रा (Trideep Mishra News) से पूछताछ हो रही है. वह तकरीबन 10:35 पर ईडी कार्यालय पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि बीते दिनों में सेना जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान कोलकाता की फर्जी डीड बरामद हुई थी जिसके माध्यम से जमीन का हस्तांतरण निजी हाथों में गया. उसी सवाल जवाब के लिए त्रिदीप मिश्रा (Trideep Mishra) ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। समन मिलने के बाद त्रिदीप मंगलवार को जरूरी कागजातों के साथ एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. ईडी दफ्तर के बाहर मिश्रा (Trideep Mishra) से कई सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
ये भी पढ़ें : Land Scam Case: जगत बंधु टी-स्टेट के दिलीप घोष सहित 4 को ED का समन