आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद उसके बाद जीत के लिए तरस गयी है। आज तो आलम यह रहा कि उसे लगातार तीसरी हार मिली है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राईडर्स ने हैदराबाद को आईपीएल के 15वें मुकाबले में 80 रनों की शिकस्त दे दी है। इस मैच में कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा और अंगकृष रघुवंशी जीत के हीरो बने।
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कोलकाता को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन उसके बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने हैदराबाद के गेंदबाजों की बैंड बजा दी। रहाणे ने 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें चौका तो एक ही था, लेकिन उन्होंने 4 छक्के लगाये। जबकि रघुवंशी ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये। लेकिन असली कत्लेआम तो वेंकटेश अय्यर ने किया। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन ढोंक डाले। रही सही कसर रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 32 रन बनाकर पूरी कर दी। कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये।
जवाब में हैदराबाद की पारी शुरू से लड़खड़ाती हुई 16.4 ओवरों में 120 रनों पर समाप्त हो गयी। शुरू के तीन विकेट 9 रनो पर गिर जाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (19), कमिंडू मेंडिस (27) और हेनरिक क्लासेन (33) ने हैदराबाद की पारी को सम्भालने की कोशिश की, लेकिन इनका प्रया हार को टालने के लिए काफी नहीं था। हैदराबाद के लिए पहले मैच में शतक बनाने वाले ईशान किशन लगातार तीसरे मैच मेें फ्लॉप रहे। कोलकाता के वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने हैदराबाद को 3-3 झटके दिये। 2 विकेट आंड्रे रसेल भी लेने में सफल रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: वक्फ़ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों पर हमला, झारखंड और बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे – स्वास्थ्य मंत्री