Kolkata Blast: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोपहर करीब 1.45 बजे तलतला पुलिस स्टेशन को एक संदिग्ध बैग होने की सूचना मिली. इसमें बताया गया कि ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था. इसी बीच बैग की जांच के दौरान ही धमाका हो जाने से कचरा बीनने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया. उसके दाहिनी कलाई पर चोट लगी है.
पुलिस ने इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया है. विस्फोट वाले स्थान पर जांच करने के लिए बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाज (BDDS) टीम को बुलाया गया है. बीडीडीएस टीम के द्वारा बैग और आसपास की जांच के बाद क्लियरेंस प्रदान के साथ ही यातायात को बहाल कर दिया गया. हादसे में घायल व्यक्ति का नाम बापी दास बताया गया है. वह एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर ही रहता है. मामले की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में गयी एक और अभ्यर्थी की जान, मौत का आंकड़ा 14 पहुंचा
Kolkata Blast