Koderma News: कोडरमा जिले के साउथ ब्लॉक पंचायत में एक निजी स्कूल शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां टीचर ने किंडरगार्टन के एक छात्र को सिर्फ इसलिए पिट दिया क्योंकि बच्चा एक दिन क्लास में नहीं आया था. मामला मरकच्चो मध्य पंचायत के रोशनबागी में संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल से जुड़ा है.
मामला शुक्रवार सुबह का है. खबरों के मुताबिक, पांच वर्षीय मोहम्मद टाइगर उक्त स्कूल का किंडरगार्टन का छात्र है. पिछले दिनों वह स्कूल नहीं आया और शुक्रवार को जब बच्चा स्कूल पहुंचा तो शिक्षक नकुल यादव गुस्से में आ गये और लड़के को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. छात्र की चीख सुनकर आसपास के लोग स्कूल पहुंचे. पिटाई देखने वाले किसी व्यक्ति ने लड़के के परिवार को सूचित किया. इसके बाद बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बच्चा दर्द से कराह रहा है. उसने बच्चे की पीठ पर डंडे से और कनपटी पर कई चोट के निशान थे. परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए और उसका प्राथमिक उपचार कराया. घटना से बच्चा पूरी तरह सहम गया है.
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की. इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी शिक्षक से पूछताछ किया गया . इस संबंध में पूछे जाने पर बीईईओ जगरनाथ प्रसाद ने कहा कि मामला हाल ही में प्रकाश में आया है और शनिवार को घटना की जांच और कारवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: मणिपुर की ताजा हिंसा में गयी चार की जान, दो समुदायों में फायरिंग, भीड़ ने दो वाहनों को जलाया
Koderma News