Koderma News:  कोडरमा में स्कूल से चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 9 गिरफ्तार

Koderma News

Koderma News: कोडरमा के तिलैया डैम थाना क्षेत्र अंतर्गत कांको और चरकीपहरी स्थित स्कूल से गत दिनों को कंप्यूटर सेट, गैस सिलेंडर, बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी मामले का कोडरमा पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले मे चोरी करने वाले 5 अभियुक्तो के साथ चोरी की सामानो को खरीदने वाले 4 दुकानदारो को भी गिरफ्तार किया है। वही चोरी हुई सामानो को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया की गत दिनों दो स्कूलों से कई सामग्रियों की चोरी की घटना हुई थी जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर चन्दवारा के महुआदोहर गाव मे छापामारी कर 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर चोरी का सामान को खरीदने वालें अन्य 4 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार करते हुए चोरी के खरीदे गये सामानों को उनके दूकान एवं घर से बरामद किया गया। पकडे गए चोरो के द्वारा दिन मे स्कूलो की रेकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इन चोरो के द्वारा हजारीबाग के चौपारण और बरही स्थित कई स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।