KL Rahul-Athiya Shetty: अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) संग सात फेरे ले रही हैं। कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हो रही है। इस शादी में शामिल होने के लिए बहुत सारे गेस्ट पहुंच चुके हैं।शादी का वेडिंग वेन्यू अपने डेकोरेशन के लिए पहले ही चर्चा में रहा है। वहीं, संगीत सेरेमनी की मस्ती और सितारों से सजी शान ने अथिया और के एल राहुल की शादी को और चर्चा में ला दिया है।

शादी का मुहूर्त आज शाम 4 बजे
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी का मुहूर्त शाम 4 बजे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल 23 जनवरी, 2023 को शाम 4 बजे सात फेरे लेगा। इसके बाद न्यूली मैरिड कपल मीडिया से भी बात करेंगे। बीते दिन सुनील शेट्टी ने बताया था कि शादी के बाद उनकी बेटी और दामाद शाम 6:30 बजे मीडिया से मुलाकात करेंगे।

गिने- चुने मेहमान ही होंगे
जानकारी के मुताबिक अथिया और के एल राहुल (KL Rahul Athiya Shetty) की शादी में गिने- चुने मेहमान ही शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्टार स्टडेड वेडिंग में लगभग 100 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा गेस्ट के लिए सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए शादी में मेहमानों को बिना फोन एंट्री करना होगा।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का किया अनावरण, 21 द्वीपों को मिला परमवीर चक्र विजेताओं का नाम