KKR vs SRH: तीसरी बार चैंपियन बनी Kolkata Knight Riders, फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

Kolkata Knight Riders,Kolkata Knight Riders ipl 2024, Kolkata Knight Riders ipl, कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

IPL में KKR का बड़ा कीर्तिमान

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस बार प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। उसने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते थे और सिर्फ 3 मैचों में ही उसे हारा का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर-1 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और अब वह SRH को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी है। इसका मतलब ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में कुल 3 हार का ही सामना करना पड़ा।

लीग से इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा 

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम मैच हारने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी सिर्फ 3 मैचों में ही हार का सामना किया था। खास बात ये है कि राजस्थान रॉयल्स ने भी उस सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है जिनको साल 2022 में खेले गए आईपीएल सीजन में सिर्फ 4 मैचों में हार मिली की और वह भी चैंपियन बनी थी।

Image

एकतरफा अंदाज में जीती KKR की टीम 

फाइनल मुकाबले में Kolkata Knight Riders की टीम से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर्स में 113 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा।

इसे भी पढें: रांची के Xtreme Sports Bar में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस